फिल्म डायरेक्टर ने जिन्हे ठुकराया, दर्शको ने उन्हें ही सुपरस्टार बना दिया। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे है, जो अपने लुक्स के कारण रिजेक्ट हो गए थे किन्तु उन्होंने हार नहीं मानी। अपनी मेहनत और लगन से दर्शको के दिलो में जगह बनाई। अमिताभ बच्चन- महानायक जहां भी काम मांगने जाते, डायरेक्टर उनकी लम्बाई का हवाला देकर रिजेक्ट कर देते, लेकिन दर्शको ने उनकी लम्बाई को बॉलीवुड का शहंशाह बना दिया। अजय देवगन- बहुत ही मशहूर एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन का बेटा अजय देवगन जहां भी काम मांगने जाते, उनके चेहरे का सांवला रंग देखकर हर कोई मना कर देता।
लेकिन आज वही अजय अपनी एक फिल्म करने का करीबन 30 करोड़ रूपये मेहनताना लेते है। अक्षय कुमार- बी ग्रेड फिल्मो से अपने एक्टिंग करिअर की शुरुआत करने वाले अक्षय कुमार को जब पहली फिल्म मिली, तब उस वक्त की टॉप हीरोइनों जैसे कि माधुरी दीक्षित, जूही चावला और करिश्मा कपूर ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। वही अक्षय आज बॉलीवुड पर खिलाडी कुमार बन कर राज़ कर रहा है।
आज अक्षय के साथ काम करना हर हीरोइन का सपना है। अनुष्का शर्मा- सिर्फ फ़िल्मी अभिनेता ही नहीं बल्कि ये फ़िल्मी अभिनेत्री भी कभी अपने साधारण लुक की वजह से रिजेक्ट की गई थी। लेकिन हार ना मानने वाली अनुष्का, आज किसी भी परिचय की मोहताज़ नहीं है।