सलमान खान का ये कंट्रोवर्सी शो दलदल में फंसता जा रहा है, इसीलिये सलमान ने ये चौकाने वाला फैसला ले लिया। हर साल की तरह इस साल भी सभी को सलमान खान के इस ब्लॉकबस्टर शो बिग बॉस का बेसब्री से इंतज़ार रहा। लेकिन ये शो शुरू होते ही कंट्रोवर्सी के दलदल में फंसता चला जा रहा है। इसी के साथ मीडिआ रिपोर्ट्स के मुताबिक जुबेर खान और सलमान के बीच चल रहे वार के कारण शो की लोकप्रियता खतरे में पड़ गई है। वही जुबेर अब तक के सभी सीज़न की तुलना में सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट माने जा रहे है।
सलमान का मानना है कि घर में लगातार जिस तरह के एक दूसरे पर निजी आरोप लगाए जा रहे है ये ज्यादा दिन तक शो को टीआरपी दिलाने में कामयाब नहीं होगा। आगे चलकर इस शो की टीआरपी पर खतरा आ सकता है। आम कंटेस्टेंट और सेलिब्रिटी के इस कांसेप्ट से सबसे अधिक सलमान की इमेज को नुकसान पहुंचा है।
हाल ही में जुबेर ने सलमान और बिगबॉस के कई चौकाने वाले खुलासे करके सलमान की इमेज को खतरे में डाल दिया है। इस हरकत से सलमान दुखी भी है। परन्तु अब सलमान संभलकर बात करने की कोशिश करेंगे। सलमान अब बिग बॉस के चलते किसी और तरह की कंट्रोवर्सी का हिस्सा नहीं बनना चाहते।