अक्षय कुमार ने की अपने एक पुराने साथी की मदद, इससे कहते हैं असली हीरो

Share with Friends!!

बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार  की दरियादिली के बारे में जितना कहे, कम है | अपनी मेहनत की कमाई में से कभी वो किसानों को, कभी सैनिको के परिवारों को कुछ न कुछ देते रहते है |  परंतु एक बार फिर से वो उनकी मदद करने जा रहे है, जिन्होंने 25  साल पहले अक्षय कुमार का साथ दिया था |  हम बात कर रहे है, प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव की | 

Source

अक्षय के पहले प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव थे, और उस समय रवि ने बहुत साथ दिया था अक्षय का | अक्षय की पहली फिल्म में रवि ने काम तो दिलवाया , साथ ही अपनी अगली फिल्म में काम भी दिया | ऐसे अच्छे इंसान की अब अक्षय मदद करने जा रहे है |  रवि ने बताया कि उनकी दोनों किडनियां ख़राब हो गई है, और दो महीनों से कुछ खा भी नहीं पा रहे |  घर पर अकेले ही है, क्योकि शादी के दस साल बाद उनकी पत्नी गुजर गई थी | उनकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है | 

Source

बेटी की शादी के बाद रवि ने अपना मकान भी बेटी को दे दिया और अब वो एक किराए के मकान में रहते है | रवि का ये भी कहना है कि इससे पहले वो पांच हस्पतालो में दिखा चुके है, डॉक्टरों की फीस पर ही  काफी खर्च हो चुका है | अब डॉक्टर किडनी के ट्रांसप्लांट की बात कह रहे है | उसके लिए तो बहुत मोटी रकम चाहिए | परंतु अब अक्षय आ गए है भगवान् के रूप में उनकी मदद करने, उम्मीद है सब अच्छा ही होगा |

Featured Image Source

loading...