बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार की दरियादिली के बारे में जितना कहे, कम है | अपनी मेहनत की कमाई में से कभी वो किसानों को, कभी सैनिको के परिवारों को कुछ न कुछ देते रहते है | परंतु एक बार फिर से वो उनकी मदद करने जा रहे है, जिन्होंने 25 साल पहले अक्षय कुमार का साथ दिया था | हम बात कर रहे है, प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव की |
Source
अक्षय के पहले प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर रवि श्रीवास्तव थे, और उस समय रवि ने बहुत साथ दिया था अक्षय का | अक्षय की पहली फिल्म में रवि ने काम तो दिलवाया , साथ ही अपनी अगली फिल्म में काम भी दिया | ऐसे अच्छे इंसान की अब अक्षय मदद करने जा रहे है | रवि ने बताया कि उनकी दोनों किडनियां ख़राब हो गई है, और दो महीनों से कुछ खा भी नहीं पा रहे | घर पर अकेले ही है, क्योकि शादी के दस साल बाद उनकी पत्नी गुजर गई थी | उनकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है |
Source
बेटी की शादी के बाद रवि ने अपना मकान भी बेटी को दे दिया और अब वो एक किराए के मकान में रहते है | रवि का ये भी कहना है कि इससे पहले वो पांच हस्पतालो में दिखा चुके है, डॉक्टरों की फीस पर ही काफी खर्च हो चुका है | अब डॉक्टर किडनी के ट्रांसप्लांट की बात कह रहे है | उसके लिए तो बहुत मोटी रकम चाहिए | परंतु अब अक्षय आ गए है भगवान् के रूप में उनकी मदद करने, उम्मीद है सब अच्छा ही होगा |
Featured Image Source