अगले साल दिवाली पे Amitabh Bachchan की आएँगी दो फिल्में! आइए जानते हैं कौनसी

Share with Friends!!

अमिताभ बच्चन का नाम आते ही सब उत्सुक हो जाते है,  उनके बारे में कुछ नया जाननें के लिए! तो अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म के बारे में तो बात करेंगे ही परंतु उससे पहले ये जानना जरूरी है कि मेगास्टार  अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर २.२ करोड़ प्रशंसक हो गए है! साथ ही वो माइको ब्लॉगिंग साइट पर नंबर वन भारतीय अभिनेता बने हुए है! और इसके लिए अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़कर सबको कहा है कि आप सभी को आपके प्यार के लिए शुक्रिया !

Source

अब उनकी अगली आने वाली फिल्म आँखे २ के बारे में पता हो कि अगले साल, दिवाली के मौके पर अमिताभबच्चन  की आँखे २ के साथ रोहित शेट्टी की गोलमाल ४ की भिड़त होने जा रही है! अगले महीने दोनों ही फिल्मो की शूटिंग शुरू हो रही है! आँखे २ के निर्देशक अनीस बज़्मी ने बताया कि ये फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज़ होगी! इसी के साथ जाने  माने निर्देशक रोहित शेट्टी का भी कहना है कि उनकी गोलमाल अगेन अगली दिवाली पे ही रिलीज़ होगी! तो दो बड़ी फिल्मो को एक साथ रिलीज़ होते देखना दिलचस्प होगा! वैसे आँखे २ में मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन,अनिल कपूर,अर्जुन कपूर और इलियाना डी क्रूज़ है और फिल्म “गोलमाल अगेन” में अजय देवगन,अरशद वारसी,शरमन जोशी, तुषार कपूर,परेश रावल और रिमी सैन है!

Featured Image Source

loading...