सुल्तान फिल्म तो अब तक आप देख चुके होंगे !सुपर स्टार सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने तो जैसे धूम ही मचा दी पूरे भारत में !और जो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी, उससे भी आप अच्छी तरह वाक़िफ़ है ! फिर से उसी कामयाबी को पाने के लिए पिछले ७ महीनो से अनुष्का शर्मा बहुत व्यस्थ चल रही है ! निर्माता निर्देशक करण जोहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में अनुष्का काम कर रही है !लगभग फ़िल्म बनकर तैयार है !अनुष्का के साथ आप शाहरुख़ खान को भी देखेंगे !
Source
परंतु अभी तो अनुष्का शर्मा इम्तियाज़ अली की अगली फ़िल्म की तैयारी में जुट गयी है ! अनुष्का इसी महीने अपनी अगली फ़िल्म की शूटिंग के लिए यूरोप जा रही है ! और ये फ़िल्म भी वो शाहरुख़ के साथ ही करेंगी ! अब से चार साल पहले भी वो जब तक है जान फ़िल्म में एक साथ काम कर चुके है !और उनके फैंस ने उन्हें सराहा भी था ! आपको पता हो कि पाकिस्तानी स्टार अमराह अब्बास ऐ दिल है मुश्किल में अनुष्का शर्मा के भाई का रोल अदा कर रहे है ! इस पाकिस्तानी एक्टर को आप पहले विक्रम भट्ट कि क्रेअचर {२०१४} में देख चुके है !
Featured Image Source