अब अमिताभ बच्चन टक्कर नहीं देंगे रणबीर कपूर को | आप जानते होंगे कि रणबीर कपूर की फिल्म ‘जग्गा जासूस’ 17 मार्च को रिलीज़ हो रही है | रणबीर इस फिल्म में जासूस का रोल निभा रहे है | इसी के साथ अगर बात करे महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार 3 ‘ की तो उसकी रिलीज़ तारीख भी अभी तक 17 मार्च ही मानी जा रही थी |
Source
सरकार फिल्म का पहला पार्ट साल 2005 में आया था, जो काफी पापुलर भी हुआ था | इस फिल्म का दूसरा पार्ट 2008 में रिलीज़ किया गया, जिसमे अभिषेक बच्चन के साथ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन भी नज़र आई | दोनों ही फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था | लेकिन देखना ये है, कि ‘सरकार 3 ‘ बॉक्स ऑफिस पर क्या रंग दिखाती है | अब कहा ये जा रहा है कि दोनों फिल्मे यानि ‘जग्गा जासूस’ और ‘सरकार 3 ‘ में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो रहा है |
Source
इस क्लैश के चलते अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर को टक्कर नहीं देना चाहते | इस क्लैश की वजह से ‘सरकार 3 ‘ में बदलाव आया है | जिसकी रिलीज़ तारीख 17 मार्च से बढ़कर अब 7 अप्रैल हो गई है | हाल ही में फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर बताया कि सरकार -3 अब उनके बर्थडे पर 7 अप्रैल को रिलीज़ होगी | ऐसा 25 सालों में पहली बार होगा जब राम गोपाल वर्मा अपने बर्थडे पर फिल्म रिलीज़ करेंगे |