अब सलमान नहीं, ये है बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार | जाने माने हर निर्देशक की पहली पसंद अब तक सलमान खान ही रहे है | परंतु पिछले कुछ समय से निर्देशको का स्वाद भी बदलता जा रहा है | भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोंसला ने अपनी अगली फिल्म के लिए, सबसे ज्यादा फीस देकर जिसे साइन किया है, वो सलमान खान तो कतई नहीं है |
Source
दिव्या खोंसला ‘सनम रे’ और ‘यारियां’ से साबित कर चुकी है कि युवाओ की नब्ज़ पकड़ना वो अच्छी तरह जानती है | अभी तक दिव्या अपनी फिल्म के हीरो को तीस से चालीस करोड़ रूपये तक की फीस दे रही थी | परंतु बिना देर किये हुए हम आपको बता दे कि दिव्या ने अपनी अगली फिल्म में 56 करोड़ रूपये देकर सबके चहेते अक्षय कुमार को साइन कर लिया है | अक्षय के सितारे भी आजकल बुलंदियों को छू रहे है | दिलचस्प बात ये है कि दिव्या ने अपना डेब्यू अक्षय कुमार की पत्नी के रूप में ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से किया था |
Source
ऐसे में अब दिव्या अक्षय को कैसे रोल से डायरेक्ट करती है, ये देखना दिलचस्प होगा | वैसे आजकल अक्षय कुमार सबसे ज्यादा पसंद किये जा रहे सुपरस्टार है | क्यों ना हों ? अक्षय सिर्फ फिल्मो से ही नहीं किन्तु शादी के बाद भी अपनी क्लीन इमेज बनाने में सफल रहे है | और तो और वो अभी तक पॉलिटिक्स करके किसी राजनीती से नहीं जुड़े | चाहे फिल्म इंडस्ट्री में कुछ भी हों उन्होंने अपने काम को ही प्राथमिकता दी, और कही भी देशभक्ति में वो पीछे नहीं रहे |