Prev Article Next Article
अरबपति है ये बॉलीवुड सितारे, लेकिन सस्ती गाड़ियों में सफर करना पसंद करते है। बॉलीवुड सुपरस्टार्स खास तौर पर अपनी महंगी कारो के लिए जाने जाते है। लेकिन कई सितारे ऐसे भी है जो सस्ती गाड़ियों का शौक रखते है। इस लिस्ट में कई बॉलीवुड सितारों के नाम शामिल है। नाना पाटेकर- अपने अभिनय से करोडो दिलो पर राज़ करने वाले नाना पाटेकर महेन्द्रा मेजर कार के मालिक है, जिसका प्रोडक्शन अभी भारत में बंद है। इस कार को आपने कई पुरानी फिल्मो में देखा होगा।
Source
अनिल कपूर- ये अभिनेता बॉलीवुड के सबसे सफल सितारों में से एक है। इनके पास बहुत महंगी महंगी कारे है लेकिन फिर भी वह 12 लाख की टाटा सफारी का शौक रखते है। जैकी श्रॉफ – ये अभिनेता टोयोटा इनोवा की सवारी करते है जिसकी कीमत 12 से 20 लाख रूपये के बीच है। इनके पास भी कई लग्ज़री कारे मौजूद है। जॉन अब्राहिम- जॉन अब्राहिम महंगी कारो के बहुत शौकीन माने जाते है।
Source
उनके पास निसान जीटीआर होने के साथ बहुत महंगी बाइक्स भी है। लेकिन सवारी करने के लिए उनको मात्र 5 लाख की मारुती जिप्सी ही चाहिए होती है। गुल पनाग – इस अभिनेत्री को महेन्द्रा की स्कॉर्पियो पसंद है, जिसे उन्होंने खुद मॉडिफाई करवाया है, जिसमे नए चंकी रबर व्हील्स, मॉडिफाइड सस्पेंशन और मॉडिफाइड बम्पर जैसे फीचर्स शामिल है।
Source
Prev Article Next Article
loading...