वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा की हॉट केमिस्ट्री अब जुड़वाँ 2 में दिखेगी | फिल्म ढिशूम में परिणीति चोपड़ा ने वरुण धवन के साथ एक गाना किया था, वही दूसरी और जैकलीन फर्नाडिस ने भी इसी फिल्म में वरुण के साथ काम तो किया, परंतु जैकलीन की जोड़ी जॉन इब्राहिम के साथ दिखाई गयी थी | अब इन दोनों को ही वरुण धवन के अपोजिट आप रोमांस करते देखेंगे | सलमान खान और करिश्मा कपूर की जुड़वाँ फिल्म पर ये आधारित है |
Source
वरुण धवन सलमान खान का रोल करते नज़र आएंगे, और जैकलीन फर्नाडिस करिश्मा कपूर का रोल | तो फिर मुख्य रोल ” रंभा ” का कौन करेगा ? काफी वज़न कम करने की वजह से चर्चा में रह रही परिणीति चोपड़ा इस रोल को करती नज़र आएँगी | निर्माता साज़िद नाडियाडवाला ने दो यंग एक्ट्रेस को वरुण धवन के अपोजिट कास्ट किया है| ये दोनों ही वरुण धवन के अपोसिट पहली बार नज़र आएँगी |
Featured Image Source