आइये जाने ये सुपरस्टार्स कैंसर मरीज़ों के लिए क्या करते है?

Share with Friends!!

आइये जाने ये सुपरस्टार्स कैंसर मरीज़ों के लिए क्या करते है ?  हमारी फिल्म इंडस्ट्री में कई अभिनेता ऐसे है, जो एक्टिंग करने के बाद अपनी फीस का कुछ हिस्सा किसी एनजीओ या फिर कैंसर पीड़ितों के लिए दान कर देते है | अमिताभ,सलमान और नाना पाटेकर से लेकर वरुण धवन तक ये स्टार्स  चैरिटी के लिए कुछ ना कुछ करते रहते है |

Source

अभी हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन, वरुण धवन और आलिया भट्ट ने ‘केयरिंग विथ स्टाइल’ फैशन शो के 12 वे संस्करण में एक नए अवतार में रैंप पर चलकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया | समारोह का आयोजन कैंसर पेशंट ऐड एसोसिएशन (सीपीएए) के सहयोग से किया गया | इन्ही कैंसर पीड़ितों के लिए ये तीनो स्टार रैंप पर उतरे | वरुण और आलिया रैंप पर चलने के साथ अपनी आगामी फिल्म के नए गाने ‘तमा तमा’ पर भी थिरके |

Source

अमिताभ ने बताया कि एक बच्चे को कैंसर से पीड़ित देखकर बहुत दुःख होता है और इस तरह के बच्चो को एक स्वास्थ्य जीवन जीने का अवसर देने में आपका दान महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है | सिर्फ रैंप पर चलना ही नहीं इस अभिनेता ने 11 लाख रूपये का दान भी किया | उनका मानना है कि दान पर ही चैरिटी निर्भर करती है | इस दौरान वरुण ने  अमिताभ के गाने ‘मेरे अँगने में’ पर आलिया के साथ डांस भी किया |

loading...