आईये देखते हैं कि Anushka Sharma आज कल किस फिल्म कि तैयारी में लगी हैं

Share with Friends!!

अगर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के पर्सनल रिश्ते की बात की जाए तो वो दोनों कभी भी मीडिया के सामने कुछ नहीं कहते है! उसके लिए तो हम भी कुछ नहीं कहेंगे ! पर अगर बड़े परदे पे धूम मचा रही अनुष्का की प्रोफेशनल काम की बात करे तो उन्होंने खुश होकर ट्वीट किया कि मुझे एक अच्छी पटकथा और अच्छा साथी  मिल गया है! क़्योकी वो जिस फिल्म की बात कर रही है, वो अनुष्का की अगली फिल्म होगी !जिस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज़ अली करेंगे !

Source

इस फिल्म में अनुष्का फिर से सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ काम करने के लिए तैयार है! अनुष्का ने बॉलीवुड में शाहरुख़ खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी में प्रवेश किया था! उसके बाद वो आगे ही बढ़ती चली गयी! अभी हाल ही में उनकी दोनों फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देकर ये दिखा दिया की वो भी एक अच्छी अभिनेत्री है !पहले  उनकी आमिर खान के साथ पी के और फिर सलमान खान के साथ सुलतान !  ये दोनों ही कामयाब फिल्मे रही ! पर अब फिर से वो शाहरुख़ खान के साथ अपनी केमिस्ट्री दिखाने के लिए तैयार है !

Featured Image Source

loading...