अपना 45 वाँ जन्म दिन मना रही बॉलीवुड की एक्ट्रेस तब्बू , अपनी बढ़ती उम्र के साथ और ज्यादा निखर गयी है | इस खबर में हम तब्बू की बात तो करेंगे परंतु बॉलीवुड में कई स्टार्स है, जिनको उम्र के बढ़ने से कुछ लेना देना नहीं है |
Source
जैसे रेखा,आमिर अक्षय, शाहरुख़, सलमान आदि परंतु अगर तब्बू की बात करे तो वही एक स्टार ऐसी है, जो उम्र के साथ सबको पीछे पछाड़कर अपनी एक्टिंग से उस सब से ज्यादा अवार्ड जीत चुकी है | एक्ट्रेस तब्बू ऐसी है, जो अकेले किसीभी हीरो पर भारी पड़ जाए | उन्होंने अपने कैरिअर में इतनी शानदार फिल्मे की है और इतने अवार्ड जीते है की किसी भी स्टार के लिए ये सपना ही होगा, हम बताते है उनकी अवार्ड लिस्ट | पहले पहले विजय पथ के साथ ही उन्होंने दिखा दिया कि वो एक लंबी रेस की घोड़ी है |
आगे और भी है