इसी साल २०१६ में दिवाली पर अजय देवगन की शिवाय और करण जोहर की ए दिल है मुश्किल फिल्म रिलीज़ होने वाली है! उसके बाद पांचो सुपरस्टार २०१७ की तैयारी में अभी से जुट गए है! जैसे जैसे फिल्मो की घोषणा हो रही है,वैसे वैसे उन फिल्मो के स्टार्स के फैंस का भी इंटरेस्ट बढ़ रहा है! क़्योकी पांचो स्टार्स एक से बढ़कर एक फिल्मे लेकर आ रहे है! सबसे पहले फिल्म रईस से शाहरुख़ खान शुरू करेंगे! राहुल ढोलकिया की ये फिल्म गुजरात के एक बिजनेसमैन अब्दुल लतीफ़ पर आधारित है, जो नब्बे के दशक में गुजरात का बड़ा शराब माफिया था! उसके बाद फिर से शाहरुख़ खान आनंद एल राय वाली फिल्म में एक बौने के रूप में दिखाई देंगे! पर फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है!
Source
उसके बाद सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट ईद २०१७ में रिलीज़ हो रही है! और इसी के साथ सलमान खान की वांटेड टू फिल्म भी रिलीज़ होगी,जिसमे अतुल अग्निहोत्री और प्रभुदेवा के साथ पूरे सात साल बाद सलमान लौट रहे है! उसके बाद मई के महीने में आप अजय देवगन को मिलन लूथरिया के साथ देख पाएंगे! परंतु फिल्म का नाम अभी पता नहीं है! अक्षय कुमार की जॉली अल अल बी टू हुमा कुरैशी के साथ फरवरी में रिलीज़ होने के लिए तैयार है! इसी के साथ अक्षय की क्रैक फिल्म भी १५ अगस्त को रिलीज़ होगी! तो कीजिये अब २०१७ का इंतज़ार !