आखिर आमिर खान ने कर ही दिया सनी लियोन का ये काम | अभी तक तो ये सुना जाता था कि सलमान खान जिसे दोस्त बनाते है, उसकी मदद के लिए कुछ भी कर गुज़रते है | और अक्षय को भी कई बार देखा गया है, सबकी मदद करते हुए |
Source
लेकिन अब आमिर खान ने भी सनी लियोन की मदद करने की ठान ली है | बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन अपनी फिल्मो में हॉट सीन्स के लिए जानी जाती है | दर्शक भी सनी को पसंद करते है, और सनी की फिल्मो को सफलता भी मिलती है | परंतु सनी इसके साथ ही अपने अभिनय में और सुधार करना चाहती है | इसके लिए वो एक्टिंग का कोर्स भी कर रही है | लेकिन सूत्रों के अनुसार सनी के इस काम में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने मदद की है |
Source
आमिर को जैसे ही पता लगा कि सनी अपने लिए एक्टिंग टीचर की तलाश कर रही है , तो आमिर ने आगे बढ़कर सनी की मदद करते हुए अपने एक्टिंग टीचर प्रकाश भारद्वाज से ट्रेनिंग सुविधा मुहैया करवा दी है | आपको बता दे कि सनी जल्द ही अरबाज़ खान के साथ फिल्म ‘ तेरा इंतज़ार है ‘ में नज़र आने वाली है | वहीँ आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म दंगल के प्रमोशन में लगे हुए है | दंगल फिल्म 23 दिसम्बर को रिलीज़ होगी |