आजकल सारी फिल्मे फ्लॉप होने के बाद भी, अरबपति कहलाते है पटौदी हाउस के छोटे नवाब………….बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान बॉलीवुड में आने से पहले भी रॉयल ज़िंदगी जीते थे। क्योंकि सैफ रॉयल फॅमिली के मशहूर क्रिकेट खिलाडी मंसूर अली खान और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे है। सैफ आलीशान महल, कई गाड़ियां और अथाह प्रॉपर्टी के मालिक है। अगर सैफ की नेट वर्थ की बात की जाए तो बॉलीवुड में उनका स्थान शाहरुख़ खान के बाद आता है।
Source
जहां शाहरुख़ की नेट वर्थ 6000 करोड़ है, वही सैफ अली खान का ये आंकड़ा 5000 करोड़ है। सैफ अली खान के पास मुंबई सहित कई शहरो में 10 प्रॉपर्टीज है। इसके आलावा सैफ के नाम वो बंगला भी है, जहां सैफ शादी से पहले रहते थे। इसी के साथ सैफ के नाम आलीशान महल भी है, जो उन्हें विरासत में मिला है। वैसे तो सैफ ने कई हिट फिल्मे दी है लेकिन कुछ समय से सैफ का करिअर डूबता जा रहा है क्योंकि उनकी लगातार कुछ फिल्मे फ्लॉप हो रही है।
Sourceफ्लॉप फिल्मो की वजह से सैफ की ब्रांड वेल्यू पर इसका असर पड़ रहा है। कुछ साल पहले एक टीवी एड के 4 से 5 करोड़ चार्ज करने वाले सैफ अली खान अब 2 से 3 करोड़ रूपये चार्ज कर रहे है। सैफ को आपने अमूल माचो और ताज महल चाय के एड्स में देखा होगा।
Source