आम आदमी ही नहीं, बॉलीवुड के ये सुपरस्टार्स भी अंधविश्वासी है | हर कोई चाहता है कि उनकी ज़िंदगी में सबकुछ शुभ हो, लेकिन अशुभ ना हो जाए, इसे लेकर आम आदमी ही नहीं बल्कि कई नामचीन सितारे अंधविश्वासी हो गए है | सलमान खान जो ब्रेसलेट हमेशा पहने रहते है, वो फिरोज़ा पत्थर है | अपने पिता से मिलने की वजह से सलमान इसे गुड वाला लक मानते है | उसे कभी अपने से दूर नहीं करते है |
Source
बॉलीवुड के किंग खान का 555 नंबर फेवरेट है | यहाँ तक कि शूटिंग के दौरान वो अपनी कार या फिर बाइक का नंबर भी ऐसा ही चाहते है | क्योकि उनकी सभी कारो के नंबर 555 से शुरू होते है या ख़त्म होते है | टीवी की दुनिया की महारानी एकता कपूर अपने फिल्मो के टाइटल को लेकर अंकगणित पर विशवास करती है | अंकगणित के साथ ही वो फिल्मो का नाम सिर्फ ‘क’ अक्षर से रखती है |
Source
फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा बिपाशा बासु रोज़ अपनी कार में नींबू और सात हरी मिर्च टांगकर रखती है ताकि उन्हें किसी की नज़र ना लग जाए | संजू बाबा की बात करे तो उनको 4545 से बहुत प्यार है | अंकगणित के हिसाब से उनका लक्की नंबर 9 है | अंधविश्वास के मसले पर अक्षय कुमार का मानना है कि जब उनकी फिल्म रिलीज़ होती है तो उसे हिट करवाने के लिए वो विदेश चले जाते है |