आसमान से टपककर Ajay Devgn की झोली में गिरी

Share with Friends!!

आसमान  से टपककर अजय देवगन की झोली में गिरी | सभी जानते है, आजकल अक्षय कुमार जिस भी फिल्म में काम कर रहे है, वो सुपरहिट हो रही है| हर सफल डायरेक्टर भी अब उनके साथ काम करना चाहता है | जहाँ एक तरफ खान एक्टर्स बॉलीवुड में राज़ करते आये है वहाँ दूसरी तरफ पंजाबी मुंडे यानि अक्षय कुमार और अजय देवगन भी किसी से कम नहीं है |

Source

इन सभी स्टार्स ने एक साथ ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अभी तक राज़ कर रहे है | कोई किसी से कम नहीं है और इसीलिये इन एक्टर्स में बराबर की टक्कर रहती है | जहाँ शाहरुख़, सलमान और आमिर को हमेशा एक दूसरे के साथ कंपेयर किया जाता है, वहीँ दूसरी तरफ यही तुलना अक्षय और अजय में भी की जाती है |  इन दिनों आसमान को छूने  वाले अक्षय कुमार हर डायरेक्टर की पसंद बने हुए है | क़्योकी आजकल अक्षय बहुत व्यस्त है, इसीलिये एक अच्छी फिल्म अक्षय के हाथो से फिसलकर आ गिरी है अजय देवगन की झोली में |

Source

जाने माने फिल्ममेकर प्रियदर्शन फिल्मो में दोबारा वापसी कर रहे है | वो मलयालम हिट फिल्म ‘ओप्पम’ की रीमेक हिंदी में बना रहे है | डायरेक्टर अक्षय को कास्ट करना चाहते थे, परंतु अब वो अजय को लेकर फिल्म बनाने जा रहे है | आप जानते होंगे कि प्रियदर्शन ने अजय देवगन के साथ पहले फिल्म ‘आक्रोश’ और ‘तेज़’ में काम किया था, वो दोनों ही फिल्मे फ्लॉप थी | लेकिन उम्मीद करते है, दोनों की जोड़ी इस बार कुछ कमाल करे |

loading...