इन टैलेंटेड अभिनेताओं के आगे, खांस और कपूर भी कुछ नहीं है | बॉलीवुड में आज भले ही खांस और कपूर सफलता की सीढिया चढ़ते जा रहे है लेकिन कुछ स्टार्स ऐसे भी है, जिनकी वजह से फिल्मे ज़िंदा हो उठती है | बॉलीवुड के नसीरुद्दीन शाह,अनुपम खेर, पंकज कपूर, इरफ़ान खान और मनोज वाजपेयी जैसे सितारे दर्शको के दिलो पर शुरू से ही राज़ करते आये है | फिल्म ‘सत्या’ में हालांकि लीड रोल में कोई और था लेकिन भीखू म्हात्रे के किरदार को कोई नहीं भूल सकता |
Source
मनोज वाजपेयी ने ‘द बैंडिट क़्वीन’ ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ और ‘शूल’ में जो एक्टिंग की, वो हमेशा याद रहेगी | और पंकज कपूर का नाम आते ही, एक छोटे से कद का लेकिन अभिनय का बड़ा सा आदमी सामने खड़ा हो जाता है | आप भी जानते है, फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ और और ‘धर्म’ जैसी फिल्मो में उनका कितना दमदार प्रदर्शन रहा था | इसी के साथ नाना पाटेकर का अभिनय तो ऐसा लगता है जैसे वो अपने हर रोल को सदियों से कर रहे है, उनकी एक्टिंग है ही सबसे हटकर |
Source
अपनी आँखों से और अपनी आवाज़ से दर्शको पर फ़िल्मी नशा चढ़ाने वाले इरफ़ान भी अपनी एक्टिंग से सबका मन मोह लेते है | ‘मुंबई मेरी जान’ ‘7 खून माफ़’ में इरफ़ान की एक्टिंग काबिलेतारीफ है | यही नहीं, अगर हम नसीरुद्दीन शाह की बात करे तो वो अपनी फिल्मो में ऐसा अभिनय करते है कि फिल्म में जान आ जाती है |