इस साल भी सुपरस्टार्स की फिल्मे टकराएंगी | सब जानते है साल की शुरुआत बॉलीवुड के सबसे बड़े क्लैश के साथ हुई | हम शाहरुख़ खान की फिल्म ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ की बॉक्स ऑफिस टक्कर की बात कर रहे है | अभी तो ये सिलसिला शुरू हुआ है, इस साल बॉक्स ऑफिस पर आपको और भी बड़े क्लैश देखने को मिलेंगे |
Source
इस साल बहुत सारी बेहतरीन फिल्मे रिलीज़ होंगी और बॉक्स ऑफिस क्लैश की वजह से किसी न किसी फिल्म को नुकसान झेलना पड़ेगा | हम आपको बताते है इस साल किन बड़े स्टार्स की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होंगी | पहले बात कर लेते है फिल्म ‘क्रैक’और ‘द रिंग’ की | स्वतंत्रता दिवस के आस पास नीरज पांडेय की क्रैक में अक्षय कुमार है और वहीँ इम्तियाज़ अली की शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म ‘ द रिंग’ को लेकर लोग काफी उत्साहित है | उसके बाद ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ और ‘भूमि’ की बात करें, तो जेल की सजा पूरी करने के बाद संजय दत्त उमंग कुमार की फिल्म ‘भूमि’ से कमबैक कर रहे है |
Source
और इन्हें टक्कर देने आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘सीक्रेट स्टार’ में आमिर खान अपनी धाकड़ बेटी जायरा खान के साथ आ रहे है | इस फिल्म में आमिर एक नए लुक में नज़र आएंगे | साथ ही आपको ये भी पता हो कि इस साल के अंत में शाहरुख़ की फिल्म, जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है और ऋतिक रोशन की’ क्रिश 4 ‘ भी टक्कर देने को तैयार है |