इस सुपरस्टार की बेटी सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है, अब बेटा भी तैयार है | मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर को आप सभी पहचानते होंगे | लेकिन क्या आप इस बेहतरीन एक्टर के बेटे (जैसे लीवर) को जानते है | अगर नहीं तो हम आपको बता दे कि जैसे लीवर भी अब फिल्मो में डेब्यू करने को तैयार है |
Source
हालांकि अभी उन्हें अच्छी कोई स्क्रिप्ट मिली नहीं है लेकिन जल्द ही वो अच्छी कहानी के साथ डेब्यू करने वाले है | जॉनी लीवर के बेटे का बचपन में 12 साल की उम्र में गले में ट्यूमर हो गया था, और वो इतना बढ़ गया कि कैंसर का रूप ले लिया | सालो तक वो विदेश में इसका इलाज़ करते रहे और अंत में उन्होंने कैंसर को हरा दिया | पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्होंने पढाई ख़त्म की |
Source
अब भले ही वो अपने पिता और बहन जैमी की तरह कॉमेडी में अव्वल नहीं है | परन्तु उन्हें म्यूजिक का शौक है | वो एक बहुत ही शानदार ड्रमर है | उनका एक म्यूजिक ग्रुप भी है, जिसके साथ वो कई शोज़ भी कर चुके है | आपको ये जानकार हैरानी होगी कि जैसे एक बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट भी है, जो कि उन्हें अपने पापा से विरासत में मिली है |