इस सुपरस्टार की बेटी सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है अब बेटा भी तैयार है

Share with Friends!!

इस सुपरस्टार की बेटी सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही है, अब बेटा भी तैयार है | मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जॉनी लीवर की बेटी जैमी लीवर को आप सभी पहचानते होंगे | लेकिन क्या आप इस बेहतरीन एक्टर के बेटे (जैसे लीवर) को जानते है | अगर नहीं तो हम आपको बता दे कि जैसे लीवर भी अब फिल्मो में डेब्यू करने को तैयार है |

Source

हालांकि अभी उन्हें अच्छी कोई स्क्रिप्ट मिली नहीं है लेकिन जल्द ही वो अच्छी कहानी के साथ डेब्यू करने वाले है | जॉनी लीवर के बेटे का बचपन में 12 साल की उम्र में गले में ट्यूमर हो गया था,  और वो इतना बढ़ गया कि कैंसर का रूप ले लिया | सालो तक वो विदेश में इसका इलाज़ करते रहे और अंत में उन्होंने कैंसर को हरा दिया | पूरी तरह ठीक होने के बाद उन्होंने पढाई ख़त्म की |

Source

अब भले ही वो अपने पिता और बहन जैमी की तरह कॉमेडी में अव्वल नहीं है | परन्तु उन्हें म्यूजिक का शौक है | वो एक बहुत ही शानदार ड्रमर है | उनका एक म्यूजिक ग्रुप भी है, जिसके साथ वो कई शोज़ भी कर चुके है | आपको ये जानकार हैरानी होगी कि जैसे एक बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट भी है, जो कि उन्हें अपने पापा से विरासत में मिली है |

loading...