बजट सिर्फ 340 करोड़ | बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक, जो अपनी मन की बात बोलने के बाद हमेशा विवादों में आ जाते है, उन्ही राम गोपाल वर्मा ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है | अभी तो राम गोपाल वर्मा अमिताभ बच्चन के साथ सरकार 3 की शूटिंग में व्यस्त है. परंतु इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म होते ही वो अपने इंटरनेशनल प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगे |
Source
खुद फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पे इस बारे में जानकारी दी है | फिल्म का बजट बड़ा होने का एक कारण ये भी है कि इस फिल्म की शूटिंग अमेरिका, चीन, यमन और इंडिया में होगी | जिसमे सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि अमेरिकी, रूसी और चीनी लोग काम करेंगे | वैसे तो अब बॉलीवुड बजट के मामले में किसी से भी पीछे नहीं है | जहाँ रोबोट का सीक्वल 350 करोड़ में तैयार किया जा रहा है, जिसमे रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे कलाकार है, वही बाहुबली २ का बजट भी भारी भरकम था |
Source
और इससे पहले भी बाहुबली फिल्म 200 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी, जबकि फिल्म की कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़े थे | और अब तक जिस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़े है, वो है आमिर खान की फिल्म धूम 3 | यानि कि अब तक बहुत सी फिल्मे बड़े बजट में आ चुकी है, परंतु राम गोपाल वर्मा कुछ नया करने में विश्वास रखते है |