एक दिन की मेहनत की कमाई 57 लाख रूपये??

Share with Friends!!

एक दिन की मेहनत की कमाई 57 लाख रूपये ? हम बता दे कि अक्षय कुमार की एक दिन की कमाई 57 लाख रूपये है | अगर वो एक दिन में इतना कमाते है तो बाकी स्टार्स इनसे आगे है या पीछे, इस पर चर्चा करते है | मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दिन में सलमान खान से भी ज्यादा कमाते है अक्षय | अगर अक्षय एक दिन में 57 लाख कमाते है तो सलमान खान प्रतिदिन 52 लाख कमाते है |

Source

वैसे ये स्टार्स एक्टिंग के अलावा कई ब्रांड्स को  एंडोर्स भी करते है, साथ में खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है | वे फीस के साथ साथ करीबन हर फिल्म के प्रॉफिट से भी हिस्सा लेते है | इसके बाद शाहरुख़ खान एक दिन का लगभग 60 लाख कमाते है वही उनकी साल की कमाई करीबन 220 करोड़ रूपये है | शाहरुख़ भी  फिल्मो के साथ साथ अवार्ड्स शो, लाइव कॉन्सर्ट्स और ब्रांड इंडोर्समेंट के जरिये भी कमाते है | अमिताभ बच्चन रोज़ के 37 लाख रूपये कमाते है | रणबीर कपूर एक दिन में करीबन 27 लाख रूपये कमाते है |

Source

इसके बाद प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर की बात करे तो वो दोनों एक दिन में तक़रीबन 20 -20 लाख रूपये कमाती है | दीपिका पादुकोण के फैंस सुनकर हैरान होंगे कि दीपिका एक दिन में प्रियंका और करीना से कम यानि एक दिन में सिर्फ 18  लाख कमाती है | इसी तरह ऋतिक रोशन एक दिन में करीब करीब 17 लाख और कटरीना कैफ 16 लाख रूपये एक दिन में कमा लेती है | ये तो एक दिन की कमाई है, सालाना का हिसाब खुद ही लगा लीजिये |

loading...