एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड के इन् मशहूर आपसी झगड़ों पर

Share with Friends!!

चमकती  दुनिया में भी क्या झगड़े होते है ? आइये एक नज़र डालते है | सुच तो ये है, बॉलीवुड जैसी सुनहरी दुनिया में भी कुछ लोग कैमरा के सामने ही अपना रुतबा बढाने के लिए सब कुछ कर गुजरते है | ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातो का आज हम जिक्र करते है | जैसा कि सब जानते होंगे, आइफा 2016  में राकेश ओम प्रकाश मेहरा का फिल्म मिर्जिया का ट्रेलर लांच हुआ था | इसी दौरान सलमान और राकेश झगड़ते दिखे थे | सलमान का झगड़ा यही नहीं थमा, वो अपने साथ इतनी फिल्मो में काम कर चुके निर्माता कबीर खान से भी नाराज़ है|

Source

इसके बाद बात करते है ऋतिक और शाहरुख़ की |  ऋतिक की फिल्म काबिल की डेट पक्की थी प्रदर्शन के लिए, उसके बाद शाहरुख़ ने भी अपनी फिल्म रईस की डेट वही रख दी | अब तो ऋतिक की नाराज़गी भी जाहिर है, उनका कहना है कि मैं अपने बनाये उसूलो पर चलता हूँ और दुसरो से भी वही उम्मीद रखता हूँ | और उनका कहना ठीक भी है क़्योकी  काबिल की डेट पहले ऋतिक ने ब्लॉक की थी |

Source

अब रुख करते है, करण जोहर और अजय देवगन की और |  हाल ही में अजय ने साबित किया कि करण ने  केआरके को अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए 25 लाख रूपये दिए और जांच की अपील  भी की थी | इन सभी के साथ एक बार फिर हम सलमान की चर्चा करने जा रहे है |

Source

सलमान संजय की फिल्म गुजारिश में काम करना चाहते थे , परंतु संजय भी जिद्दी है, उन्होंने ऋतिक का नाम पहले रख दिया, फिल्म रिलीज़ भी हो गयी | उसके बाद सलमान का कहना था कि इस फिल्म को तो कोई कुत्ता भी नहीं देखेगा |  कहना ये है, झगड़े तो बॉलीवुड में भी होते है |

loading...