आज आप किसी भी पार्टी में चले जाए तो आप को एक ही गाने की धुन सुनाई देगी और वो है “काला चश्मा” ! ये गाना बार बार देखो फिल्म में कैटरिना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया है! पर इस गाने को आप बहुत साल पहले भी सुन चुके है और उसी को रिमेक करके बनाया गया है! और अगर उदाहरण के तौर पे देखे तो इससे पहले भी चुल्ल(कपूर एंड संस ), सैटरडे(हम्टी शर्मा की दुल्हनिया) सोच न सके (एयरलिफ्ट) और यहाँ तक की तमिल फिल्म का गाना गुर नाल इश्क़ मीठा (फीवर) जैसे गांनो का भी रीमेक बन चुका है!
Source
अब कहने का अभिप्राय ये है कि अगर सब गानो का रीमिक्स होगा तो क्या बॉलीवुड में कुछ भी फ्रेश नहीं है ? क्या नए गाने अब कम हो गए है ? काला चश्मा गाना तो बादशाह ने अभी रीक्रीऐट किया है पर इससे पहले बहुत से गाने यो यो हनी सिंह ने भी रीमिक्स किये है , तो इसमें नया क्या है ! क्या बॉलीवुड में नए गानो कि कमी हो गयी है? शायद रीमिक्स बनाकर वो दिखाना चाहते है कि बॉलीवुड में नए सिंगर कुछ भी नहीं कर पाएंगे, सचमुच में ये सोचने का विषय है! ज़रा गौर कीजिये !
Featured Image Source