करीबन 20 साल बाद फिर से टीवी पर वापसी करेंगी ये | फिल्म ‘हम आपके है कौन’ में सलमान खान की भाभी के रोल में हम इस खूबसूरत अदाकारा से मिल चुके है | इन दिनों टीवी पर पुराने सीरियल का दौर फिर से शुरू हो गया है |
Source
दूरदर्शन ने भी शाहरुख़ खान का सीरियल ‘सर्कस’ को वापिस से दर्शको के बीच ला कर टीवी से जुडी पुरानी यादो को ताज़ा कर दिया है | 1990 के दशक में टेलीविजन धारावाहिक ‘सैलाब’ में काम कर चुके अभिनेता सचिन खेडेकर और एक्ट्रेस रेणुका शहाणे तबरीबन 20 साल बाद एक बार फिर से साथ काम करने के लिए तैयार है | रेणुका ने सोशल मीडिया पर एक सेल्फी साझा करते हुए ये जानकारी दी | उन्होंने ट्विटर पर लिखा ” सचिन एस खेडेकर के साथ 20 साल बाद शूटिंग, सैलाब 2 नहीं,यह प्यारा सा कुछ और है” |
Source
अब शायद 20 साल के लंबे इंतज़ार के बाद ये जोड़ी फिर से दर्शको के सामने आने वाली है | शाहरुख़ के सीरियल ‘सर्कस’ की तरह रेणुका के सीरियल ‘सैलाब’ को भी जनता ने पसंद किया था | अब सचिन और रेणुका दोनों को वापिस से एक साथ देखने के बाद टीवी सीरियल ‘सैलाब’ को चाहने वालो की ख़ुशी दुगनी हो जायेगी |