करोड़ों दिलों पर राज़ करने वाली आजकल बिल्कुल अकेली है

Share with Friends!!

करोड़ों दिलों पर राज़ करने वाली आजकल बिल्कुल अकेली है | करोड़ों दिलों की धड़कन, बबली सी मुस्कान, अपनी कर्मभूमि मुम्बई से भी 50 किलोमीटर दूर पनवेल के किसी फार्महाउस में, फिल्म इंडस्ट्री की चमक धमक से परे,  ये एक्ट्रेस अकेली रहने को विवश है | कम दिखती है, कम बोलती है और अपने लुक पर ध्यान दिए बिना, अपनी ही दुनिया में खोई रहती है |

Source

इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 11 फिल्मे की, और सब की सब दमदार | कभी वो बिग बी की प्रेमिका बनी, कभी उनकी सेक्रेटरी तो कभी माँ के रूप में नज़र आई | ऐसे दौर में वो सबसे अधिक फीस लेने वाली माँ थी | इस खबर से ‘कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है’ कि आप अब तक अच्छी तरह जान गए होंगे कि ये खूबसूरत बला कोई और नहीं राखी गुलज़ार है | राखी की ज़िन्दगी में गुलज़ार का आना एक मोड़ लेकर आया |

Source

1973 में गुलज़ार से शादी करने के बाद गुलज़ार के कहने पर उन्होंने फिल्म में काम ना करने का फैसला किया | परंतु किस्मत में कुछ और ही लिखा था | जब उनकी बेटी लगभग एक वर्ष की थी, तब गुलज़ार से उनका रिश्ता टूट गया | इसके बाद फिर से उन्होंने वापिस फिल्मो में काम करने को ही अपना जीने का जरिया बना लिया | साल 2009 तक वो बड़े परदे पर दिखी परंतु उसके बाद वो अकेली ही अपना समय व्यतीत करना चाहती है |

loading...