कहाँ चले गए यह फ़िल्मी सितारे हिट फिल्में देने के बाद भी

Share with Friends!!

अब जब ये पूछा जा रहा है कि बॉलीवुड के ये स्टार कहाँ है ? तो चार साल बाद बड़े परदे पर दुबारा वापसी करके अक्षय खन्ना ने ये साबित कर दिया कि वो कहीँ भी गुम नहीं हुए है! लंबे अरसे के बाद एक बार फिर वो डिशूम फिल्म में एक्टिंग करते नज़र आये! परंतु इससे पहले उन्होंने जिस फिल्म में काम किया वो तो शायद आप भूल चुके होंगे! उस फिल्म का नाम है गली गली चोर है (२०१२). और वो स्टार कहाँ है जो अपना नाम कमाते हुए भी रास्ते में कहीँ खो गए?

Source

खूबसूरत अदाकारा किमी काटकर, जिसने अपना कैरिअर फिल्म पत्थर दिल (१९८५) में शुरू किया और उस समय की सबसे हॉट अभिनेत्री मानी जाती थी! वो अब कहाँ है ! उसके बाद ममता कुलकर्णी जिसे आपने नानापाटेकर के साथ तिरंगा फिल्म में देखा वो अब कहाँ है! ममता ने तो उसके बाद भी बहुत सी हिट फिल्मे दी पर  अपनी आखरी फिल्म कभी हम कभी तुम में अपना जलवा दिखाकर कहीँ खो गयी! और फॉर्मर मिस इंडिया रह चुकी संगीता बिजलानी ने भी बहुत सी फिल्मो में काम किया,उसके बाद ? फिर  गौरव कुमार, आयेशा तकिया; ये कहाँ है ? अंत में आप आशिकी फिल्म तो नहीं भूल पाए होंगे जिसमे एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने तहलका ही मचा दिया था ! जिसने अच्छी तरह से सफलता का मुंह देखा, फिर भी वो कहीँ नज़र नहीं आ रही है!

loading...