Source
आजकल लाल पीले चश्मे को भी आप काला चश्मा कह सकते है ! यू ट्यूब पर बार बार देखो फिल्म का गाना काला चश्मा चारो तरफ धूम मचा रहा है परंतु आपको बता दे कि वो चश्मा काला नहीं है ! वो कलर्ड चश्मा है ! पर इससे क्या फर्क पड़ता है अगर कैटरिना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे स्टार इस चश्मे को पहन ले तो कुछ भी हो सकता है ! सितम्बर में रिलीज़ होने वाली फिल्म बार बार देखो का पहला गाना (काला चश्मा) जो कैटरिना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा पर फिल्माया गया है ! उसे लांच किया गया ! सिर्फ पांच दिनों में ही २० लाख से भी ज्यादा लोगो ने इसे पसंद किया ! ये अपने आप में कोई छोटी कामयाबी नहीं है !
Source
आपको पता हो कि २००० में भी ये भंगड़ा पॉप हिट तैनू काला चश्मा जजता वे हिट हो चूका है जिसे पंजाबी सिंगर अमर अर्शी ने गाया था, ये उसी का ही वर्जिन है ! ये तो अच्छी बात है कि अब फिल्म इंडस्ट्री में पुराने गानो को थोड़ा बदलकर नए तरीके से पेश कर सकते है ! टी सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार का कहना है कि पहले पुरानी फिल्मो को बनाते वक्त ऐसे प्लेटफॉर्म्स नहीं होते थे , बहुत से अच्छे गाने तो ऐसे ही पड़े रहते थे परंतु अब सब कुछ मुमकिन है ! वैसे ये फिल्म सितम्बर में रिलीज़ हो रही है तभी आप इस गाने का आनंद बड़े परदे पर ले सकेंगे !