साल 2016 तो अब पुराना हो गया, नए साल में क्या होगा, ये तो आने वाला साल ही बताएगा | परंतु इस साल कौन कौन सी जोड़ियां एक दूसरे से अलग हुई, इस पर एक नज़र डालते है | पहले बात करते है मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज़ खान की | एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा और उनके एक्टर और प्रोड्यूसर पति अरबाज़ खान के तलाक की अफवाहें जोरों पर है |
Source
आगे और भी है
1 2Next