कैटरीना और रणबीर कपूर के ब्रेकअप का असर ‘जग्गा जासूस’ पर साफ दिखाई दे रहा है | इन दिनों अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ जनता को लुभाने में नाकामयाब दिख रही है | कैटरीना और रणबीर के ब्रेकअप के बाद दोनों ने जहां पहले अनमने ढंग से ये फिल्म पूरी की, वही बाद में प्रोफेशनल्स की तरह इस फिल्म का प्रोमोशन भी किया | दोनों का रवैया दर्शको के सामने एक दूसरे को टॉन्ट मारते नज़र आया |
Source
और ये जनता भी जानती थी कि इस व्यवहार का असर फिल्म पर जरूर पड़ेगा गौरमतलब है, कि एक प्रोफेशनल इवेंट के दौरान जब कैटरीना से पूछा गया कि क्या वो रणबीर के साथ आगे दूसरी फिल्म साइन करना चाहेंगी ? कैट ने दो टूक शब्दों में कहा ” बहुत मुश्किल है, ये अब दोबारा कभी नहीं होगा |”हाल ही में ऐसा ही अजीब कुछ रणबीर ने भी किया | फिल्म ‘जग्गा जासूस से जुड़े एक इवेंट में रणबीर अकेले दिखाई दिए |
Source
दरअसल कैटरीना बीमारी की वजह से वो इवेंट ज्वाइन नहीं कर पाई थी | लेकिन रणबीर से जब कैटरीना के लिए पूछा गया तो रणबीर ने ऊपर देखते हुए कहा कि वो बीमार है, चलो सब पांच सेकंड के लिए मौन रखते है | यही नहीं कैटरीना ने एक इवेंट में टॉन्ट करते हुए रणबीर से पूछा ‘ तू पीके आया है क्या’ | दोनों की अनबन शायद फिल्म की सफलता पर भी अपना असर अच्छे से दिखा रही है |