कॉमेडियन कपिल शर्मा से नाराज़ है ‘बेगम जान’ | बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित है | श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘बेगम जान’ बंगाली फिल्म राजकहिनी का हिंदी रीमेक है |
Source
इसमें विद्या भारत के विभाजन के समय के कोठे की मालकिन के किरदार में नज़र आएँगी | फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और गौहर खान भी प्रमुख भूमिकाओं में है | खबर है कि इसी फिल्म की प्रमोशन के लिए विद्या बालन इला अरुण, गौहर खान और फिल्म की दूसरी अदाकाराओं के साथ ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुँची थी | लेकिन इसके शूट के लिए कपिल ने उन्हें करीब 6 घंटे तक सेट पर इंतज़ार करवाया | रिपोर्ट्स की माने तो विद्या भी सेट पर 6 घंटे के लंबे इंतज़ार के बाद थक गई, लेकिन फिर भी कपिल का पता ही नहीं था कि वो है कहाँ |
Source
खबरों में यहाँ तक दावा किया जा रहा है कि कपिल का इंतज़ार करते करते जब विद्या परेशान हो गई तो वह सेट से वापिस लौटने लगी | तभी कपिल का फ़ोन आया कि अब वह शूट के लिए रेडी है | हालांकि विद्या अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती, इसी वजह से वह कपिल के इस तरह के बर्ताव को भूलकर शूट के लिए तैयार हो गई | वैसे ‘बेगम जान’ 14 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है |