कौन निभाएगा Sarkar 3 में दिल्ली मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal का किरदार

Share with Friends!!

‘ सरकार 3 ‘   74 साल के महानायक अमिताभ बच्चन के फैंस, उनकी अगली फिल्म की घोषणा के साथ, बेसब्री से उनकी फिल्म का इंतज़ार शुरू कर देते है | अब अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म सरकार के सिक़्वल सरकार 3  का निर्देशन राम गोपाल वर्मा कर रहे है |

 

Source

सरकार 3  में डॉन सुभाष नागरे के रूप में अमिताभ की वापसी  होगी | लेकिन इसमें सरकार राज के कलाकार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय दोनों ही नहीं होंगे | सरकार थ्री में जैकी श्रॉफ को खलनायक की भूमिका  में देखा जाएगा | अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ के अलावा मनोज वाजपई, यामी गौतम, अमित साध और जाने माने टी वी कलाकार रोनित रॉय भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे |

राम गोपाल वर्मा ने ट्विटर पर फिल्म में नज़र आने वाले सभी किरदारों का खुलासा किया | उन्होंने ये भी कहा कि मनोज वाजपई का किरदार दिल्ली  के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से प्रेरित होगा | ये तो सभी जानते है, केजरीवाल कितने बड़े एक्टर है | इसी फिल्म में गोविन्द भी देशपांडे का रोल करते नज़र आ सकते है |  राम गोपालवर्मा ने फिर एक बार ट्विटर पर लिखा कि बेशक मनोज वाजपाई एक बेहतरीन और बहुत सुलझे हुए अभिनेता है, लेकिन केजरीवाल की तुलना में वह कुछ भी नहीं | अब केजरीवाल तो परदे पर देखेंगे नहीं, तो अच्छा है, कि आप अपने चहेते शहंशाह अमिताभ की इस फिल्म के  आने का इंतज़ार करे |

loading...