नंबर वन कौन ? पिछले कुछ समय से हम सुन रहे थे कि बॉलीवुड में नंबर वन सलमान खान और दीपिका पादुकोण है | ऐसा सलमान और दीपिका के फैंस भी मानते आ रहे थे | परंतु अब अगर टाइम्स सेलेब्स का सर्वे देखे तो सब कुछ अलग सा है | अब जनता के अनुसार या यूं कहे कि टाइम्स सेलेब्स वेबसाइड के सर्वे से सुपरस्टर अक्षय कुमार और खूबसूरत अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने पहला पायदान हासिल किया है | उस सर्वे के अनुसार अक्षय कुमार ने सलमान खान, ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर और अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया है | सूत्रों का कहना है कि इस सर्वे में अक्षय ने 24 अंक, सलमान ने 21 अंक, ऋतिक ने 20 , शाहिद ने 18 और अमिताभ ने 17 अंक प्राप्त किये है | इनके बाद रणवीर को 16, शाहरुख़ को 15, आमिर और अजय को करीबन 14 और अंत में रणबीर कपूर को 13 अंक के साथ 10 वे नंबर पर माना जा रहा है |
दूसरी और अभिनेत्रियों में इस सर्वे के मुताबिक़ प्रियंका चोपड़ा को 21 अंक, अनुष्का शर्मा को 19 इसके बाद दीपिका को तीसरे नंबर पर 17, श्रद्धा कपूर को 16, आलिया 15, सोनम कपूर और करीना कपूर 14, सोनाक्षी सिन्हा और कैटरीना 13 और आखिर में दसवे नंबर पर जैकलीन इस लिस्ट में शामिल है 12 अंको के साथ | ये अंक तालिका उनके बॉक्स ऑफिस सफलता, न्यूज़ में बने रहने, उनके द्वारा किये गए विज्ञापन, सोशल नेटवर्किंग साइट और इन्टरनेट पर सक्रियता को देखकर ही तैयार की जाती है |