क्या आपको पता है कि Aishwarya Rai और Kaitrina Kaif किसे राखी बांधती हैं ?

Share with Friends!!

राखी ! इसी एक शब्द में ही भाई बहन का सच्चा प्यार, और पवित्रता का एहसास छिपा है! यूँ तो सभी अपने भाइयो को राखियां  बांधती है,परंतु बड़े बड़े स्टार जिनके भाई नहीं है वो किसे राखी बांधती है? क्या आपको पता है कि सबसे ज्यादा खूबसूरत ऐश्वर्या रॉय और कैटरिना कैफ किसे राखी बांधती है! अपने खून का रिश्ता न होते हुए भी ऐश्वर्या रॉय सोनू सूद को राखी बांधती है! जोधा अकबर  फिल्म में एक साथ काम करके ऐश्वर्या  ने सोनू सूद को अपना भाई बना लिया था! तभी से हर साल वो उनको राखी बांधती आ रही है!

Source

मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या का कहना है कि रिश्ते खून से नहीं प्यार से होने चाहिए! यही बात शायद कैटरिना कैफ पर भी लागू होती है! विदेश से आकर भी वो भारत की परंपरा को मानती है, और राखी जैसे त्यौहार को तवज्जो देती है! तो आपको पता हो कि कैटरिना कैफ अर्जुन कपूर को राखी बांधती है! चार पांच साल पहले कैटरिना ने अर्जुन को राखी बाँधी थी! तब से ये दोनों वक्त न होने पर भी एक दूसरे को राखी पर विश कर लेते है! बीते समय  की बात करे तो हमारे शो मैन राज कपूर भी फिल्म एक्ट्रेस निम्मी को राखी बांधते थे! हर  भाई बहन का प्यार बना रहे ,यही हमारी कामना है!

Featured Image Source

loading...