” द कपिल शर्मा शो ” टी वी के छोटे परदे का सबसे बड़ा शो | कॉमेडियन कपिल शर्मा कभी जैकलीन फर्नाडिस से शादी करते नज़र आये, तो कभी सोनाक्षी सिन्हा से राखी बंधवाते हुए | वो मनोरंजन तो करते ही है, उसके साथ पूरा एक घंटा हँसी के फव्वारे भी बहते रहते है| परंतु क्या आप जानते है,कि इस मनोरंजन के बदले वो कितनी फीस लेते है ? ये जानकार सबको ताज्जुब होगा कि उनकी फीस, बड़े परदे पर काम करने वाले , जैसे आलिया भट्ट, श्रदा कपूर और टाइगर श्रॉफ से भी ज्यादा है |
Source
2014 में कपिल 40 लाख प्रति एपिसोड लेते थे| और 2015 में ये रकम बढ़कर 50 लाख प्रति एपिसोड हो गई | जैसे जैसे कपिल की डिमांड बढ़ी, वैसे वैसे फीस भी बढ़ती गई | लेकिन अब ” द कपिल शर्मा शो ” के लिए वो प्रतिदिन 60 -80 लाख रूपये फीस लेते है | यानी एक महीने की साढ़े तीन करोड़ से साढ़े छे करोड़ तक | छोटा पर्दा ही सही,कपिल शर्मा अपने इस शो से बहुत खुश है ,क़्योकी बड़े से बड़ा सुपरस्टार इनके शो पे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आता है |
Featured Image Source