TV

क्या आप जानते है कि हमें 15 मिनट हँसाने के लिए कॉमेडियन कितनी फीस लेते है ?

Share with Friends!!

क्या आप जानते है कि हमें 15 मिनट हँसाने के लिए कॉमेडियन कितनी फीस लेते है ?  कॉमेडी क्वीन भारती सिंह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है | मनोरंजन जगत में अपना नाम कमाने वाली भारती एक दिन के शो का 25 से 30 लाख रूपये चार्ज करती है |

Source

इतना ही नहीं ‘नच बलिये’ में अपने बॉयफ्रेंड के साथ थिरकने के लिए वो 30 लाख हर एपिसोड का चार्ज करेंगी | उनकी इस रकम ने उन्हें सीज़न का सबसे महँगी कंटेस्टेन्ट बना दिया है | भारत में दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने वाले कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भले ही कपिल शर्मा की बराबरी नहीं कर पा रहे है, लेकिन बाकी  स्टार्स से काफी आगे है | वो एक एपिसोड के करीबन 40 लाख रूपये फीस लेते है | और सुदेश लहरी के साथ लाइव शो के लिए वो 15 लाख रूपये लेते है | कृष्णा की कॉमेडी टाइमिंग बहुत अच्छी है |

Source

चलिए अब बात कर लेते है कपिल शर्मा की | नंबर वन के पायदान पर खड़े कपिल ‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड के लिए तक़रीबन 80 से 85 लाख रूपये चार्ज करते है | इस तरह से वो एक महीने में 6 से 7 करोड़ रूपये कमाते है | उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि वो 15 करोड़ का टैक्स भरते है | साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की माने तो कपिल की कमाई में 206 प्रतिशत इजाफा हुआ है |

loading...