क्या आप जानते है रोमांस बॉय Shahrukh Khan को रोमांस किसने सिखाया?

Prev Article

Share with Friends!!

क्या आप जानते है रोमांस बॉय  शाहरुख़ खान को रोमांस किसने सिखाया  ?  हाल ही में शाहरुख़ को नेशनल यश चोपड़ा मैमोरियल पुरस्कार से नवाज़ा गया है| उन्होंने इस मौके पर कहा कि चौथी बार ये पुरस्कार जीतकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं |

Source

शाहरुख़ ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ‘कुछ कुछ होता है’ ‘मोहब्बते’ ‘दिल तो पागल है’ ‘देवदास’ ‘वीरजारा’ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मो में अपनी रोमांटिक इमेज को मजबूती से पकड़ा हुआ है | इतनी सारी फिल्मो में रोमांस करने के बाद उनका मानना है कि वो कभी भी लवर बॉय का रोल प्ले करना नहीं चाहते थे, क्योकि उन्हें रोमांस करना नहीं आता था | लेकिन यश चोपड़ा जी ये कहते रहे कि अगर मैं फिल्मो में रोमांस नहीं करूँगा तो करिअर का कुछ नहीं होगा | वो बार बार मुझे कहते रहे, इसका कुछ तो मतलब होगा |

Source

भले ही मैं रोमांटिक हीरो की तरह नहीं दिखता था, न ही मैं रोमांटिक एक्टिंग कर पाता था | परंतु मैंने यश जी के कहने पर रोमांस किया  और उसका फल आपके सामने है | शाहरुख़ पहली बार यश जी के साथ फिल्म ‘डर’ में काम करने के बाद रोमांस का सोच भी नहीं सकते थे परंतु फिल्मो में रोमांटिक पारी शुरू करने का श्रेय किंग खान सिर्फ यश चोपड़ा जी को ही देते है |

 
 
 
 
Prev Article
loading...