क्या सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ की कमी को पूरा करेंगे अक्षय कुमार ? सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ तो जनता की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई, इधर शाहरुख़ खान की फिल्म’ जब सेजल मेट हैरी’ भी फैंस को उत्साहित करने में सफल नहीं हो पा रही | ऐसे में फैंस को सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ का ही इंतज़ार है | लिहाज़ा सारी उम्मीदे अक्षय कुमार की फिल्म पर टिकी है |
Source
अगर ट्रेड पंडितो की माने तो सलमान की ट्यूबलाइट का आंकड़ा सिर्फ अक्षय की फिल्म पार कर सकती है | और सच ये भी है की ये काम अक्षय कुमार के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है | ये भी हो सकता है कि अक्षय की फिल्म पहले वीकेंड ही 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले, फिर फिल्म के कंटेंट को देखते हुए साफ है कि फिल्म आम दर्शको को जरूर आकर्षित करेगी | अक्षय की फिल्म महज़ 50 करोड़ के बजट पर तैयार की गई है |
Source
लिहाज़ा फिल्म को हिट होने के लिए 80 -90 करोड़ या सुपरहिट करने के लिए 100 करोड़ तक का कलेक्शन करना होगा | अब फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही है | इसी के साथ शाहरुख़ खान की फिल्म ने अपनी रिलीज़ प्रीपोंड कर ली है | जाहिर है कि सोलो रिलीज़ होने की वजह से फिल्म को अच्छी खासी स्क्रीन मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा दर्शक भी | वैसे भी अक्षय सभी खान्स को पीछे छोड़ते हुए आगे निकल रहे है |