ये तो सोचा न था ! यू एस में कुआंटिको में काम करने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को बहुत मेहनत करनी पड़ी! उनका कहना है कि आज जो मुकाम मुझे मिला है! वो तो कभी मैंने सोचा न था! और अगर मैं हॉलीवुड में काम कर रही हूं, तो सच में ये मेरे लिए भाव विभोर करने वाला है! पर इतनी ऊँची उड़ान भरने वाली प्रियंका चोपड़ा कि एक बात शायद किसी को पता नहीं है, कि वो पहले बहुत ज्यादा साँवले रंग की थी!अपने आप को गोरा करने के लिए उन्होंने स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट का सहारा लिया! और इसी ट्रीटमेंट से उनके रंग में निखार आया!
Source
और अकेली ये ही नहीं इनके साथ बॉलीवुड स्टार बिपाशा बासु, शिल्पा शेट्टी, दीपिका पादुकोण आदि बहुत सी अभिनेत्रियों ने इस ट्रीटमेंट के जरिये अपना ब्यूटी इनहांसमेंट करवाया है! इसमें सबको पता होना चाहिए कि इस ट्रीटमेंट के जरिये ,जो स्किन में डार्कनेस के लिए ज़िमेदार मैलेनिन होता है, उसको कम कर दिया जाता है, और स्किन का रंग साफ़ हो जाता है! यानि प्रियंका जो आज ब्यूटी क्वीन कहलाती है! उसके राज के बारे में हमने तो सोचा न था!