भारत की प्रिय स्टार दीपिका पादुकोण तो आजकल आसमान में उड़ती नज़र आ रही है! पद्मावती फिल्म साइन करने के बाद वो सबसे महॅंगी स्टार बन चुकी है! अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यदि कभी उनको मलयालम फिल्म में काम करने का मौका मिला तो वो उसे कभी खोने नहीं देंगी! इससे पहले एक्ट्रेस तब्बू और जूही चावल भी मॉलीवुड में अपनी अदाएं दिखा चुकी है,और उनको सफलता भी मिली! परंतु जरूरी नहीं है कि सब मॉलीवुड में अपना डंका बजा लेते है !
Source
हम कई हस्तियों को जानते है, जिन्हें मलयालम फिल्मो में सफलता हासिल नहीं हुई! जैसे कैटरिना कैफ और हुमा कुरैशी ने भी मॉलीवुड में कदम तो रखा पर उन्हें कामयाबी नहीं मिली! यहाँ तक कि जब हुमा कुरैशी क़ी मलयालम फिल्म वाइट बनी !तब तो निर्देशक को इससे बहुत उम्मीदे थी ,पर न फिल्म चली और ना ही हुमा कुरैशी का जलवा! पर इनके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा;जाया प्रदा और तब्बू जैसे कलाकार इसमें सफलता पा चुके है! अंत में अगर बॉलीवुड / कॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिय आनंद क़ी बात करे तो अब उन्होंने हाल ही में मलयालम फिल्म इजरा फिल्म क़ी शूटिंग ख़तम क़ी है !जिसमे पृथ्वीराज लीड रोल में है , और इस फिल्म के निर्देशक है जय कृष्णा !
Featured Image Source