क्या कंगना रनौत शादी करने वाली है ? जी हां एक इवेंट में उनसे न्यू ईयर प्लान के बारे में पूछा गया तो चेहरे पर बड़ी सी मुस्कराहट लाते हुए उन्होंने कहा “मैं शादी करुँगी” | अब सवाल ये उठता है, कि शादी किससे होगी और कब होगी ? वैसे तो गए साल में कई बड़ी हस्तियाँ शादी के बंधन में बंधी |
Source
और उनमे से भी कइयों ने अपनी शादी को बड़े ही सीक्रेट तरीके से, लोगो की नज़रो से दूर रक्खा | जहा एक तरफ बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी शादी का कोई हिंट भी नहीं देती है, वही इस बेबाक और बोल्ड अभिनेत्री ने खुले आम इसकी घोषणा कर दी है | साल 2016 में भले ही कंगना की कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई.पर पूरा साल वो कभी ऋतिक रोशन को लेकर और कभी अपने को -स्टार का मनमुटाव को लेकर काफी चर्चित रही |
Source
अब जब कंगना ने सच्चाई बताने के लिए अपना मुँह खोला ही है, तो लगता है जल्द ही वो अपनी शादी की डिटेल भी बता देंगी | वैसे ये सभी जानते होंगे कि 2017 में उनकी दो फिल्मे रिलीज़ होने की चर्चा है | अभी वो अपनी फिल्म ‘ रंगून ‘ की शूटिंग में व्यस्त है | इस फिल्म में कंगना के साथ शाहिद कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे | और इसके बाद हंसल मेहता की फिल्म ‘सिमरन’ में भी आप कंगना को देख पाएंगे |