अपना शो छोड़कर, किसी और शो में जाकर कितना धमाल मचाते है | ये देखने के लिए आपको थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ेगा | जी हाँ, हम कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की बात कर रहे है , जो कि ‘ कॉफी विद करण ‘ में आने वाले है |
Source
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि करण उनकी कितनी खिंचाई करते है | पिछले कई दिनों से खबर थी कि कपिल करण के शो में आने वाले है, परंतु कॉफी विद करण शो में तो जोड़ी के साथ आना पड़ता है | जोड़ी मतलब भाई-बहन, पति- पत्नी, या किसी दोस्त के साथ भी जोड़ी हो सकती है | किन्तु आपको ज्ञात हो कि कपिल इस शो में अकेले ही आ रहे है |
Source
सभी रूल्स को तोड़ते हुए और कुछ अलग करने, वो अकेले ही इस शो में आना चाहते है | ये तो सभी जानते है कि कपिल और कलर्स के साथ साथ उनकी कृष्णा से भी लड़ाई चल रही थी | ऐसे में वो दोनों के बारे में क्या बोलते है, ये देखना मजेदार होगा | बता दे, कपिल जल्द ही अपनी नयी फिल्म फिरंग की शूटिंग भी शुरू करने वाले है |
Source
कपिल अच्छे कॉमेडियन के साथ साथ एक बहुत अच्छे सिंगर भी है, परंतु फिल्म लाइन यानि एक्टिंग में भी वो अपना हाथ आज़माना चाहते है | वैसे उनकी पहली फिल्म ‘ किस किस को प्यार करू’ लोगो को पसंद आयी थी | अब दूसरी फिल्म को जनता कितना प्यार देगी, ये तो वक्त ही बताएगा |
Featured Image Source