क्या Nargis Fakhri बॉलीवुड को अलविदा कह रही है ?

Share with Friends!!

Source

क्या नरगिस फाखरी बॉलीवुड को अलविदा कह रही है ? कहा जा रहा है की बहुत समय से नरगिस और उदय चोपड़ा का रोमांस चल रहा था परंतु जब नरगिस ने शादी  का पिर्पोसल रखा तो उदय चोपड़ा ने साफ मना कर दिया और उनका ये रिश्ता टूट गया !ये भी सुना गया की नरगिस डिप्रेशन में थी और कुछ समय के लिए यूएस चली गयी !वहाँ वो अपना कुछ समय अपनी फॅमिली और दोस्तों के साथ बिताना चाहती है !अब वो थोड़ा बेहतर महसूस कर रही है !

Source

परंतु ट्विटर पर जो आज नरगिस ने कहा वो इससे अलग ही है उनका कहना है की उनको कुछ नहीं हुआ है वो ठीक ठाक है और अपने काम से ही यूएस आयी है , साथ में उनका ये भी कहना है की ये अफ़वाए है की मै बॉलीवुड को छोड़ कर जा रही हूं! मुझे अभी बहुत काम करना है ! जैसे ही उनका यूएस में काम ख़तम होगा वो इंडिया में अपनी आने वाली फिल्म बैंजो को प्रमोट करेंगी ! बैंजो उनकी आनेवाली एक्शन से भरपूर और म्यूजिकल फिल्म है जिसके डायरेक्टर है रवि जाधव 1 नरगिस फाखरी के साथ इस फिल्म में आपको रितेश देशमुख भी दिखेंगे , जो एक अच्छे एक्टर माने जाते है !बैंजो फिल्म देखने के लिए आपको इंतज़ार के साथ साथ इन अफवाओं से दूर रहना पड़ेगा ! नरगिस फाखरी को हमारी तरफ से शुभ कामनाये !

Save

loading...