क्या Salman Khan 18 November को शादी करेंगे??

Share with Friends!!

क्या सलमान खान 18 नवम्बर को शादी करेंगे ? ये खबर है तो चौकाने वाली, परंतु अगर सूत्रों की माने, तो पिछले दिनों सलमान खान ने अपने बांद्रा स्थित घर पर प्राइवेट पार्टी का आयोजन किया था | जिसमे हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ ने भी हिस्सा लिया था | खबरों के अनुसार जब उनसे उनकी गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो लूलिया के साथ सात फेरो के बंघन में बंधना चाहते है|  और इसके लिए उन्होंने दिन भी निश्चय कर लिया है |

Source

वो चाहते है कि उनके माता पिता की 52 वी  शादी की सालगिरह पर ये शुभ कार्य करे | सबको पता हो कि सलीम खान ने सलमा के साथ 18 नवम्बर 1964 में शादी की थी, और उनकी शादी की 52 वी सालगिरह इसी साल 18 नवम्बर को होगी | और अगर सलमान नवम्बर में शादी करते है, तो ये खबर उन हज़ारो लडकिया के लिए बुरी है जो अभी तक सलमान खान का इंतज़ार कर रही है |इसके साथ ही सलमान के फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये भी है,कि सलमान खान छोटे परदे पर जल्द ही आपको बिगबॉस 10  होस्ट करते हुए नज़र आएंगे |

loading...