क्या सोनाक्षी सिन्हा भी अपने पिता शात्रुघनसिन्हा की तरह राजनीती में कदम रखेंगी ? अगर सोनाक्षी सिन्हा की बात चल ही रही है, तो सबको पता हो कि उनकी आने वाली फिल्म अकीरा को लेकर आज कल वो चर्चा में है! अभी पिछले हफ्ते ही कमेडियन कपिल शर्मा के शो में वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आयी थी! उन्होंने जमकर मस्ती भी की | और सेट पर ही कपिल शर्मा को अपना भाई बनाकर उसे राखी भी बाँध दी | यही नहीं इससे पहले भी वो जब अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आई थी, तो कपिल के ना चाहने पर भी सोनाक्षी ने उनको राखी बाँधी थी|
Source
कपिल के शो में उन्होंने बताया कि वो अकीरा फिल्म में एक एक्शन गर्ल के रूप में नज़र आएँगी| इस फिल्म को लेकर उनके पिता यानि शत्रुघ्न सिन्हा भी बहुत उत्सुक है | उन्होंने सिर्फ ट्रेलर देखा है,पूरी फिल्म देखने के लिए बहुत बेताब है | परंतु जब उनसे राजनीती में आने के लिए पूछा गया तो सोनाक्षी ने कहा कि ये जरूरी नहीं है की डॉक्टर का बेटा डॉक्टर ही बने,और इंजीनिअर का बेटा इंजीनिअर ही बने, मुझे एक्टिंग का शौक है तो मैं एक्टिंग ही करूंगी | मैं राजनीती में बिलकुल नहीं आउंगी |अब तो ये साफ़ हो गया कि उनको राजनीती में कोई इंटरेस्ट नहीं है | अंत में ये कहना जरुरी होगा कि सोनाक्षी की अकीरा फिल्म 2 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है |
Featured Image Source