अब आप हॉलीवुड की फिल्म अवतार से भी महंगी और भव्य फिल्म देख सकेंगे | आपको याद होगा, जेम्स केमरून की 2009 में आई फिल्म अवतार ने 2788 बिलियन डॉलर की कमाई की थी | पर अब बॉलीवुड में कदम रख चुके बाबा गुरमीत राम रहीम ने दावा किया है कि वो अवतार से भी बड़ी फिल्म बना रहे है, जो भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित होगी | अपनी एम एस जी की, अगली फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में आये बाबा जी ने बताया कि इस फिल्म का शूट भी कर लिया है | फिलहाल फिल्म का टाइटल ‘गुरुकुल’ है |
Source
इस फ़िल्म में बॉलीवुड के कई नामचीन चेहरे भी नज़र आएंगे | बाबा राम रहीम के मुताबिक़ फिल्म के गानों को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है | इसी के साथ बाबा जी ने ये भी बताया कि उन्हें कई बार बॉलीवुड के निर्माताओ और निर्देशको ने अपनी मसाला फिल्मो में काम करने का ऑफर दिया | लेकिन वो ऐसी किसी भी फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते, जिसमे समाज को बिगड़ने का मसाला हो | बाबा जी का कहना है, उनकी अपनी फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स पर काम चल रहा है, जैसे ही सारा काम पूरा होगा, ये भव्य फिल्म दुनियां को दिखाएंगे | आपको पता हो कि बाबाजी की तीन बेटिया है,वो भी अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है |
Featured Image Source