स्वागत है परिणीति चोपड़ा | ‘ गोलमाल’ सीरीज़ की अगली फिल्म की घोषणा कर दी गई है| इस फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अपनी कॉमिक टाइमिंग से आपको गुदगुदाती नज़र आएँगी | अभिनेता अजय देवगन ने परिणीति का परिवार में स्वागत करते हुए ट्वीट किया ‘ गोलमाल के पागल परिवार में आपका स्वागत है परिणीति चोपड़ा ‘ |
Source
अजय के इस ट्वीट के जवाब में परिणीति ने लिखा ‘ शुक्रिया, परिवार का हिस्सा बनने के लिए मैं उत्साहित हूं’ | गोलमाल सीरीज़ की पहली फिल्म में अभिनेत्री रिमी सेन ने प्रमुख भूमिका निभाई थी | वही दूसरी और तीसरी फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में थी | इसके बाद खबरे आईं की गोलमाल 4 में दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट को लिया जा सकता है | परंतु अब तो परिणीति का नाम फाइनल हो चुका है |
Source
परिणीति इन दिनों आयुष्मान खुराना के साथ यशराज फिल्म्स की ‘ मेरी प्यारी बिंदु ‘ और सुशांत सिंह राजपूत और इरफ़ान के साथ होमी अदजानिया की ‘ तड़कदुम ‘ की शूटिंग में व्यस्त है | 2006 में आईं फिल्म गोलमाल, इसके बाद इसका सीक्वल गोलमाल रिटर्न्स ( 2008 ) और ‘ गोलमाल 3 ‘ साल 2010 में रिलीज़ हुई थी | सीरीज़ की चौथी फिल्म ‘ गोलमाल अगेन ‘ अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज़ होगी |
Featured Image Source