जब फिल्म का एक सीन 12 करोड़ का है तो पूरी फिल्म Padmavati का बजट क्या होगा

Share with Friends!!

फिल्म के एक सीन के लिए 12  करोड़ रूपये ?  उस फिल्म की अदाकारा को 12 करोड़ रूपये ?  उसके बाद उस फिल्म के हीरो को भारी भरकम रकम ! वो भी एक नहीं दो दो हीरो, तो फिर पूरी फिल्म का बजट क्या होगा?

Source

चौकिये मत, हम बात कर रहे है, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म पद्मावती की | जो कि फ्लोर पर आने से पहले ही सुर्खियों में है , और इसकी वजह है इस फिल्म का भारी भरकम बजट |  दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रूपये रखा गया है |  यानी कि फिल्म को हिट होने के लिए 250 करोड़ की कमाई करनी होगी |

Source

और इसी फिल्म का एक क्लाइमैक्स सीन, जो कि युद्ध का मैदान होगा, उसी सिर्फ एक सीन के लिए 12  करोड़ खर्च किये जाएंगे | यूं भी, भंसाली अपनी फिल्मे बनाने के लिए पॉपुलर है | और उन्हें फिल्मे हिट होने का अनुभव भी है, इसीलिये वो इतने बड़े बजट पर सोचते है | पहले भी जब उनकी फिल्म देवदास आई थी, उसका बजट भी 50 करोड़ रूपये था, जो अपने समय की सबसे महंगी फिल्मो में शामिल थी |  फिर दीपिका और रणवीर की रामलीला भी सुपर हिट रही |

Source

उसके बाद बाजीराव मस्तानी ने भी जोरदार कमाई की |  ये भी सभी अच्छे बजट की फिल्मे थी, पर इस पद्मावती के लिए भंसाली अब और आगे बढ़ गए है | अब पूरी फिल्म बनने के बाद ही पता चलेगा कि ‘ पद्मावती ‘ का बजट कितना है |

Featured Image Source

loading...