क्या आपने दबंग 1 और दबंग 2 देखी थी, जिसे अपार सफलता मिली थी! तो अब दबंग 3 देखने के लिए भी तैयार हो जाइये क़्योकी सोशल मीडिया पर सलमान खान ने पुलिस की वर्दी में जो फोटो डाला है! उससे तो यही लगता है की सलमान खान ने दबंग ३ के लिए काम करना शुरू कर दिया है! जब उनसे पूछा गया तो सलमान ने कहा की हां दबंग ३ भी अगले साल बनेगी! परंतु अभी के लिए तो यही खबर है कि सलमान खान अपनी अगली फिल्म ट्यूब लाइट पर अपना पूरा समय दे रहे है! और सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म फ्रीकी अली का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है !
Source
ट्रेलर के लान्चिंग पर सुपर स्टार सलमान खान, एमी जैक्सन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सोहेल खान और अरबाज़ खान नज़र आये! एक्ट्रेस एमी ने सूबसूरत ट्रांसपेरेंट गाउन पहना हुआ था,जिसमे वो बहुत खूबसूरत लग रही थी! इसके निर्देशक है सोहेल खान, और ये फिल्म ९ सितम्बर को रिलीज़ हो रही है! परंतु इसी फिल्म कि लांचिंग पर जब सलमान से शादी और सेक्स के बारे में सवाल पूछे गए तो उनका छोटा सा उत्तर था कि मैं शादी और सेक्स से कोसों दूर हू! ये बात शायद उनके लिए दिल तोड़ने वाली होगी जो सलमान खान से अपनी शादी के सपने देखती है
Featured Image Source