सलमान खान और भाग्यश्री की पहली फिल्म (मैंने प्यार किया ) को आप कभी भूल नहीं सकते, क़्योकी एक भोली भाली लड़की ने अपनी पहली ही फिल्म में अपने आप को आसमान छूते हुए देखा था ! आज उसी भाग्यश्री और सलमान खान दोनों के बारे में कुछ नया बताते है! पहले अगर सलमान की बात करे तो सबको पता है कि आजकल वो ले लद्धाख में अपनी फिल्म ट्यूबलाइट कि शूटिंग कर रहे है, परंतु वो अकेले नहीं गए है, उनके साथ उनकी गर्ल फ्रेंड लूलिया वंतूर भी है! और लूलिया वंतूर के माता पिता भी लद्धाख में ही है,जिनसे मिलने सलमान खान खुद गए थे !अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम क्या कहना चाहते है!
Source
उसके बाद अब भाग्यश्री कि बात करते है! ये वो अभिनेत्री थी जो बहुत कम समय बड़े परदे पे रहकर भी अपनी यादे छोड़ जाती है, उसी भाग्यश्री ने सफलता देखने के बाद शादी कर ली और आज वो दो बच्चो की माँ है! बेटा अभिमन्यु और बेटी अवंतिका ! दिखने में अच्छा, कद लंबा और खूबसूरत सा अभिमन्यु अगले साल बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है! और वो हर तरह से अपने आप को तैयार करने में लगा हुआ है! भाग्यश्री जैसी सफलता उसे भी मिले, ऐसी कामना करते है!